सीमा अंतिल ने जीता पोर्टलैंड में सोना
लंदन ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं। खासतौर पर एथलीट खुद को साबित करने के लिए अपना जी-जान झोंकने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ओलंपिक से पहले यूरोपियन आबोहवा में घुलने के इरादे से लंदन के नजदीक ही रहकर तैयारी कर रही भारतीय डिस्क्स थ्रोअर सीमा अंतिल ने एक टूर्नामेंट में भाग लेकर 19 जून को स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकीं हरियाणा के सोनीपत निवासी सीमा अंतिल ने यह कारनामा पोर्टलैंड की मैक विल्किंस थ्रोअज एकेडमी में किया। सीजन में चार बार 60 मीटर से अधिक डिस्क्स फेंक चुकी सीमा ने एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता में 61.10 मीटर दूरी के साथ डिस्क्स फेंकी और पहले स्थान पर कब्जा जमाया। अमेरिकी कोच की गाइड लाइंस पर अपने पति अंकुश के निर्देशन में तैयारी कर रही सीमा अंतिल ने बताया कि इस समय वे अधिक दूरी की थ्रो फेंकने के बजाय अपने अपनी ऊर्जा को ओलंपिक तक बचाए रखने के शेड्यूल के लिहाज से तैयारी कर रही हैं। यूपी के मेरठ के गांव सकौती-टांडा निवासी अंकुश ने बताया कि सीमा को अपने शेड्यूल के लिहाज से तैयारी में मित्तल चैंपियंस ट्रस्ट और वीनेक्स स्पोर्ट्स की तरफ से मदद मिल रही है।
लंदन ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं। खासतौर पर एथलीट खुद को साबित करने के लिए अपना जी-जान झोंकने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ओलंपिक से पहले यूरोपियन आबोहवा में घुलने के इरादे से लंदन के नजदीक ही रहकर तैयारी कर रही भारतीय डिस्क्स थ्रोअर सीमा अंतिल ने एक टूर्नामेंट में भाग लेकर 19 जून को स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकीं हरियाणा के सोनीपत निवासी सीमा अंतिल ने यह कारनामा पोर्टलैंड की मैक विल्किंस थ्रोअज एकेडमी में किया। सीजन में चार बार 60 मीटर से अधिक डिस्क्स फेंक चुकी सीमा ने एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता में 61.10 मीटर दूरी के साथ डिस्क्स फेंकी और पहले स्थान पर कब्जा जमाया। अमेरिकी कोच की गाइड लाइंस पर अपने पति अंकुश के निर्देशन में तैयारी कर रही सीमा अंतिल ने बताया कि इस समय वे अधिक दूरी की थ्रो फेंकने के बजाय अपने अपनी ऊर्जा को ओलंपिक तक बचाए रखने के शेड्यूल के लिहाज से तैयारी कर रही हैं। यूपी के मेरठ के गांव सकौती-टांडा निवासी अंकुश ने बताया कि सीमा को अपने शेड्यूल के लिहाज से तैयारी में मित्तल चैंपियंस ट्रस्ट और वीनेक्स स्पोर्ट्स की तरफ से मदद मिल रही है।
No comments:
Post a Comment