Monday, 25 June 2012

एपल-1

 एपल-1 
एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज्नियाक के हाथों 1976 में तैयार हुआ एपल-1 कम्प्यूटर मूल कीमत से पांच सौ गुना ज्यादा कीमत में बिका। न्यूयॉर्क से प्राप्त समाचार के अनुसार नीलामीघर को इससे 1.50 लाख डॉलर मिलने की उम्मीद थी लेकिन एक व्यक्ति ने फोन पर बोली लगाकर 3.74 लाख डॉलर में एपल-1 कम्प्यूटर हासिल किया।

No comments:

Post a Comment