Monday, 25 June 2012

इंडोनेशिया ओपन

चीन की दीवार' तोड़ साइना बनीं चैम्पियन

  • विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने लगातार दो सप्ताह में दो खिताब जीत ओलंपिक के लिए मजबूत तैयारी का संकेत दिया
  • एक गेम से पिछड़ने के बाद साइना ने चौथी सीड चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 13-21, 22-20, 21-19 से जीत दर्ज की
    भारतीय सुपरस्टार साइना नेहवाल ने एक गेम से पिछड़ने के बाद साहसिक वापसी करते हुए चौथी सीड चीन की ली ज्युरुई को शिकस्त देकर तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया। 17 जून को जकार्ता में उन्होंने कड़े मुकाबले में 13-21, 22-20, 21-19 से जीत दर्ज की।
    विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी और पांचवी वरीयता प्राप्त साइना ने एक घंटे चार मिनट में चीन की दीवार भेदते हुए इस वर्ष का तीसरा खिताब अपने नाम किया। साइना ने लगातार दो सप्ताह में दो खिताब जीतकर लंदन ओलंपिक के लिए अपनी मजबूत तैयारी का संकेत दे दिया है।
    साइना इस मुकाबले से पहले ली ज्युरुई के खिलाफ पांच मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाई थीं। ज्युरुई ने जब साइना से पहला गेम 21-13 से जीत लिया तो भारतीय समर्थकों की धड़कनें तेज हो गई थीं। लेकिन जीवट की धनी साइना ने अगले दो गेम जीत कर चीनी दीवार पर तिरंगा फहरा दिया।
    निश्चित रूप से यह बेहतरीन खिताबी मुकाबला था। मैच में संघर्ष इतना जबरदस्त था जिसका अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि ज्युरुई ने 44 स्मैश विनर और 13 नेट विनर मारे जबकि साइना ने 38 स्मैश विनर और 12 नेट विनर मारे। साइना के छह क्लीयर विनर ज्युरुई के तीन क्लीयर विनर पर भारी पड़े। पहले गेम में आश्चर्यजनक रूप से साइना का खेल उखड़ा रहा। न तो उनकी सर्विस बढ़िया पड़ रही थी और न ही स्मैश जिसका फायदा उठाकर चीनी खिलाड़ी 21-13 से जीती। साइना पहले गेम के झटके से संभलीं और अपनी रणनीति में परिवर्तन लाते हुए ज्यादा आक्रामकता दिखाई और 13-8 से आगे हो गईं, पर ली ने संघर्ष नहीं छोड़ा और स्कोर 14-15 कर दिया। साइना ने लगातार तीन अंक लेते हुए स्कोर 18-14 किया।
    चीनी खिलाड़ी ने फिर लगातार छह अंक लेते हुए स्कोर 20-18 किया और मैच अंक पर पहुंच गईं। लेकिन इस निर्णायक मौके पर साइना ने अपना सारा अनुभव झोंकते हुए लगातार चार मैच प्वाइंट बचाए और गेम 22-20 से जीत कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। साइना ने तीसरे और निर्णायक गेम में 5-2 की बढ़त बनाई लेकिन फिर 10-11 से पिछड़ गईं। साइना ने अंतिम क्षणों में वापसी करते हुए 19-16 की बढ़त बनाई। फिर उन्होंने एक चैम्पियनशिप प्वाइंट गंवाया लेकिन ली के बैकहैंड शॉट के नेट पर उलझते ही उन्होंने खिताब अपने नाम कर लिया।

No comments:

Post a Comment