Monday, 25 June 2012

पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री


                                     पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री 
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और उसके सहयोगी दलों मुत्ताहिदों कौमी मूवमेंट (एमम्यूएम) ने औपचारिक रूप से राजा परवेज अशरफ को पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया। टीवी चैनल जिओ न्यूज के अनुसार भुट्टो परिवार के नजदीकी माने जाने वाले राजा परवेज को संसद के निचले सदन ने भारी बहुमत से प्रधानमंत्री मान लिया। उन्हें 211 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरदार मेहताब अहमद खान अब्बासी को महज 89 वोट मिले। आसिफ अली जरदारी ने उन्हें 25वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री अशरफ ने कहा कि भारत के साथ बेहतर रिश्ते उनकी प्राथमिकता में रहेंगे।

No comments:

Post a Comment