Thursday, 28 June 2012

मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

www.watermissionmp.org
*तकनीकी विशेषज्ञ, 
 *टास्क मैनेजर, वित्त अधिकारी,
*लेखा सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर,
 *कार्यालय सहायक,
 *स्टेनोग्राफर, टेक्निकल एक्सपर्ट
* टीम लीडर,
* प्रोजेक्ट मैनेजर,
* मीडिया ऑफिसर,
 *सिस्टम एनालिस्ट एवं एम.आई.एस. मैनेजर,
* शीघ्रलेखक,
* आफिस असिस्टेंट कम डाटा एन्ट्री ऑपरेटर,
*भृत्य, 
*टास्क मैनेजर 
,* क्वालिटी मानिटर, 
*वरिष्ठ डाटा मैनेजर,
* सहायक ग्रेड—3,
* मॉनिटरिंग एवं मूल्यांकन समन्वयक,
* लेखापाल,
* सहायक मानचित्रकार, 
*सहायक ग्रेड—2 
 उक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु 05.07.2012तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं
 for more  information http://www.mpinfo.org/mpinfonew/rojgar/2012/1806/Panchayat%20&%20Rural%20Development.pdf

Tuesday, 26 June 2012

Kanishk Apoorti Adhikari and Inspector Waight and Masurement Recruitment Test-2012

MADHYA PRADESH PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD, BHOPAL
(MADHYA PRADESH VYAVSAYIK PAREEKSHA MANDAL)
“Chayan Bhawan”, Main Road No.1, Chinar Park (East), Bhopal – 462011 
Kanishk Apoorti Adhikari and Inspector Waight & Measurement Recruitment Test 2012


Number of post- 62+15 posts


Name of post- Kanishk Apoorti Adhikari  + Inspector Waight & Measurement   Payment- 5200 - 20200 grade pay 2800
Age- 35 years
Fee- Gen 500rs / others 250rs + 50rs Mponline charge
Last Date- 30/7/2012
Exam date - 7/12/2012
more detailed please visit:https://www.mponline.gov.in/Quick%20Links/Vyapam/Notifications/Kanishk_Apoorti_Adhikari_2012.PDF

For Apply:-https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/vyapam/examslist.aspx?langid=en-US

Monday, 25 June 2012

संस्कृति संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल 2012

सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा  अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये रिक्त पदों की पूर्ति)

संस्कृति संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के अंतर्गत मध्यप्रदेश तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण के लिये नीचे उल्लेखित पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति के माध्यम से की जाना है। अतः उक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु 30 जून, 2012 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पदों का विवरण, वेतनमान, पद संख्या, शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य अर्हताएं निम्नानुसार हैं:-
क्र.
पदनाम
पद संख्या
वेतनमान 
शैक्षणिक
अर्हता
अन्य अनिवार्य अर्हताएं
1.
उप निदेशक
1
15600-39100+6600
स्नातकोत्तर
(प्राचीन/मध्य
 कालीन एवं आधुनिक इतिहास)
1. मध्यप्रदेश राज्य से संबंधित भौगोलिक ज्ञान।
2. क्षेत्रीय भाषा एवं बोली का ज्ञान।
3. हिंदी एवं अंग्रेजी का ज्ञान।
4. प्रस्तावित वेतनमान में कार्य करने का अनुभव।

5. प्रदेश के तीर्थों एवं मेलों के संबंध में जानकारी
 एवं संस्कृति में दिलचस्पी।
6. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित समारोहों में
कार्यानुभव को वरीयता।
2.
सहायक निदेशक
1
9300- 34800+4200
स्नातक
1. मध्यप्रदेश राज्य से संबंधित भौगोलिक ज्ञान।
2. क्षेत्रीय भाषा एवं बोली का ज्ञान।

3. हिंदी एवं अंग्रेजी का ज्ञान।

4. प्रस्तावित वेतनमान में कार्य करने का अनुभव।

5. प्रदेश के तीर्थों एवं मेलों के संबंध में जानकारी
 एवं संस्कृति में दिलचस्पी।
6. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित समारोहों में
कार्यानुभव को वरीयता।
3.
लेखाधिकारी
1
15600- 39100+5400
कोष एवं लेखा से
 -

4.
कार्यक्रम अधिकारी
1
9300- 34800+4200
स्नातक
1. मध्यप्रदेश राज्य से संबंधित भौगोलिक ज्ञान।
2. क्षेत्रीय भाषा एवं बोली का ज्ञान।

3. हिंदी एवं अंग्रेजी का ज्ञान।

4. प्रस्तावित वेतनमान में कार्य करने का अनुभव।

5. प्रदेश के तीर्थों एवं मेलों के संबंध में जानकारी
 एवं संस्कृति में दिलचस्पी।
6. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित समारोहों में
कार्यानुभव को वरीयता।
5.
सहायक कार्यक्रमअधिकारी
2
9300- 34800+3200
स्नातक
1. मध्यप्रदेश राज्य से संबंधित भौगोलिक ज्ञान।
2. क्षेत्रीय भाषा एवं बोली का ज्ञान।

3. हिंदी एवं अंग्रेजी का ज्ञान।

4. प्रस्तावित वेतनमान में कार्य करने का अनुभव।

5. प्रदेश के तीर्थों एवं मेलों के संबंध में जानकारी
 एवं संस्कृति में दिलचस्पी।
6. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित समारोहों में
कार्यानुभव को वरीयता।
6.
शीघ्रलेखक
1
5200- 20200+2800
पुरानी हायर सेकेण्डरी या 10+2 के अधीन हायरसेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण
म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड द्वारासंचालित या मान्यता प्राप्त संस्था से हिंदी मुद्रलेखन की परीक्षा उत्तीर्ण के साथ म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थाओं से कम्प्यूटर का डिप्लोमा प्रमाण-पत्र आवश्यक है। वर्तमान पद पर कार्य करने का अनुभव हो।
7.
सहायक ग्रेड-2
1
5200- 20200+2400
माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. या मान्यता प्राप्त संस्था की पुरानी हायर सेकेण्डरी या 10+2 के अधीन हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड द्वारा संचालित या मान्यता प्राप्त संस्था से हिंदी मुद्रलेखन की परीक्षा उत्तीर्ण के साथ म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थाओं से कम्प्यूटर का डिप्लोमा प्रमाण-पत्र आवश्यक है तथा संबंधित पद पर कार्य करने का 5 वर्ष काअनुभव हो।


 -





8.
सहायक ग्रेड-3
2
5200- 20200+1900
माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. या मान्यता प्राप्त संस्था की पुरानी हायर सेकेण्डरी या 10+2 के अधीन हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड द्वारा संचालित या मान्यता प्राप्त संस्था से हिंदी मुद्रलेखन की परीक्षा उत्तीर्ण के साथ म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थाओं से कम्प्यूटर का डिप्लोमा प्रमाण-पत्र आवश्यक है तथा संबंधित पद पर कार्य करने का 5 वर्ष काअनुभव हो।


 -





9.
भृत्य
1
4440- 7440+
1300
8वीं परीक्षा उत्तीर्ण।
 -
पद संख्या
11
शर्तें :— 1. आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
2. आवेदक को अपने कार्यालय के नियुक्तिकर्ता अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण-पत्र भेजना अनिवार्य होगा।
3. आवेदन पत्र संचालक, संस्कृति संचालनालय, मध्यप्रदेश, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा, भोपाल-03 के नाम से देय होगा।
4. आवेदन-पत्र सादे कागज पर स्वयं के द्वारा लिखित अथवा टंकित होना चाहिए।
5. त्रुटिपूर्ण/अपूर्ण तथा विलंब से प्राप्त होने की स्थिति में आवेदन-पत्र स्वमेव निरस्त माना जायेगा, जिसके लिए पृथक से कोई सूचना देना अनिवार्य नहीं होगा।
6. एक से अधिक पदों हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना अनिवार्य होगा।

सीमा अंतिल ने जीता पोर्टलैंड में सोना

सीमा अंतिल ने जीता पोर्टलैंड में सोना
लंदन ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं। खासतौर पर एथलीट खुद को साबित करने के लिए अपना जी-जान झोंकने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ओलंपिक से पहले यूरोपियन आबोहवा में घुलने के इरादे से लंदन के नजदीक ही रहकर तैयारी कर रही भारतीय डिस्क्स थ्रोअर सीमा अंतिल ने एक टूर्नामेंट में भाग लेकर 19 जून को स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकीं हरियाणा के सोनीपत निवासी सीमा अंतिल ने यह कारनामा पोर्टलैंड की मैक विल्किंस थ्रोअज एकेडमी में किया। सीजन में चार बार 60 मीटर से अधिक डिस्क्स फेंक चुकी सीमा ने एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता में 61.10 मीटर दूरी के साथ डिस्क्स फेंकी और पहले स्थान पर कब्जा जमाया। अमेरिकी कोच की गाइड लाइंस पर अपने पति अंकुश के निर्देशन में तैयारी कर रही सीमा अंतिल ने बताया कि इस समय वे अधिक दूरी की थ्रो फेंकने के बजाय अपने अपनी ऊर्जा को ओलंपिक तक बचाए रखने के शेड्यूल के लिहाज से तैयारी कर रही हैं। यूपी के मेरठ के गांव सकौती-टांडा निवासी अंकुश ने बताया कि सीमा को अपने शेड्यूल के लिहाज से तैयारी में मित्तल चैंपियंस ट्रस्ट और वीनेक्स स्पोर्ट्स की तरफ से मदद मिल रही है।

इंडोनेशिया ओपन

चीन की दीवार' तोड़ साइना बनीं चैम्पियन

  • विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने लगातार दो सप्ताह में दो खिताब जीत ओलंपिक के लिए मजबूत तैयारी का संकेत दिया
  • एक गेम से पिछड़ने के बाद साइना ने चौथी सीड चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 13-21, 22-20, 21-19 से जीत दर्ज की
    भारतीय सुपरस्टार साइना नेहवाल ने एक गेम से पिछड़ने के बाद साहसिक वापसी करते हुए चौथी सीड चीन की ली ज्युरुई को शिकस्त देकर तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया। 17 जून को जकार्ता में उन्होंने कड़े मुकाबले में 13-21, 22-20, 21-19 से जीत दर्ज की।
    विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी और पांचवी वरीयता प्राप्त साइना ने एक घंटे चार मिनट में चीन की दीवार भेदते हुए इस वर्ष का तीसरा खिताब अपने नाम किया। साइना ने लगातार दो सप्ताह में दो खिताब जीतकर लंदन ओलंपिक के लिए अपनी मजबूत तैयारी का संकेत दे दिया है।
    साइना इस मुकाबले से पहले ली ज्युरुई के खिलाफ पांच मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाई थीं। ज्युरुई ने जब साइना से पहला गेम 21-13 से जीत लिया तो भारतीय समर्थकों की धड़कनें तेज हो गई थीं। लेकिन जीवट की धनी साइना ने अगले दो गेम जीत कर चीनी दीवार पर तिरंगा फहरा दिया।
    निश्चित रूप से यह बेहतरीन खिताबी मुकाबला था। मैच में संघर्ष इतना जबरदस्त था जिसका अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि ज्युरुई ने 44 स्मैश विनर और 13 नेट विनर मारे जबकि साइना ने 38 स्मैश विनर और 12 नेट विनर मारे। साइना के छह क्लीयर विनर ज्युरुई के तीन क्लीयर विनर पर भारी पड़े। पहले गेम में आश्चर्यजनक रूप से साइना का खेल उखड़ा रहा। न तो उनकी सर्विस बढ़िया पड़ रही थी और न ही स्मैश जिसका फायदा उठाकर चीनी खिलाड़ी 21-13 से जीती। साइना पहले गेम के झटके से संभलीं और अपनी रणनीति में परिवर्तन लाते हुए ज्यादा आक्रामकता दिखाई और 13-8 से आगे हो गईं, पर ली ने संघर्ष नहीं छोड़ा और स्कोर 14-15 कर दिया। साइना ने लगातार तीन अंक लेते हुए स्कोर 18-14 किया।
    चीनी खिलाड़ी ने फिर लगातार छह अंक लेते हुए स्कोर 20-18 किया और मैच अंक पर पहुंच गईं। लेकिन इस निर्णायक मौके पर साइना ने अपना सारा अनुभव झोंकते हुए लगातार चार मैच प्वाइंट बचाए और गेम 22-20 से जीत कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। साइना ने तीसरे और निर्णायक गेम में 5-2 की बढ़त बनाई लेकिन फिर 10-11 से पिछड़ गईं। साइना ने अंतिम क्षणों में वापसी करते हुए 19-16 की बढ़त बनाई। फिर उन्होंने एक चैम्पियनशिप प्वाइंट गंवाया लेकिन ली के बैकहैंड शॉट के नेट पर उलझते ही उन्होंने खिताब अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री


                                     पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री 
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और उसके सहयोगी दलों मुत्ताहिदों कौमी मूवमेंट (एमम्यूएम) ने औपचारिक रूप से राजा परवेज अशरफ को पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया। टीवी चैनल जिओ न्यूज के अनुसार भुट्टो परिवार के नजदीकी माने जाने वाले राजा परवेज को संसद के निचले सदन ने भारी बहुमत से प्रधानमंत्री मान लिया। उन्हें 211 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरदार मेहताब अहमद खान अब्बासी को महज 89 वोट मिले। आसिफ अली जरदारी ने उन्हें 25वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री अशरफ ने कहा कि भारत के साथ बेहतर रिश्ते उनकी प्राथमिकता में रहेंगे।

एपल-1

 एपल-1 
एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज्नियाक के हाथों 1976 में तैयार हुआ एपल-1 कम्प्यूटर मूल कीमत से पांच सौ गुना ज्यादा कीमत में बिका। न्यूयॉर्क से प्राप्त समाचार के अनुसार नीलामीघर को इससे 1.50 लाख डॉलर मिलने की उम्मीद थी लेकिन एक व्यक्ति ने फोन पर बोली लगाकर 3.74 लाख डॉलर में एपल-1 कम्प्यूटर हासिल किया।

नेपाल के क्रिकेट दूत बने धोनी


नेपाल के क्रिकेट दूत बने धोनी
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को काठमांडू में 16 जून को एक समारोह में नेपाल क्रिकेट का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया। नेपाल के पर्यटन और नागर विमानन मंत्री पोस्ता बहादुर बोगाती ने यह घोषणा की। देश के पर्यटन बोर्ड के प्रमुख सुभाष निरूला ने कहा कि धोनी की नियुक्ति से नेपाली पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। नेपाल में भारत के राजदूत जयंत प्रसाद भी इस मौके पर मौजूद थे।
धोनी दो दिवसीय यात्रा पर अपनी पत्नी साक्षी के साथ काठमांडू आए हैं। उन्होंने नेपाल क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों, पत्रकारों और अपने प्रशंसकों से बात भी की। इससे पहले धोनी कीर्तिपुर क्रिकेट स्टेडियम भी गए। भारतीय कप्तान ने कहा कि क्रिकेट नेपाल में उभरता हुआ खेल है और मैं भविष्य में नेपाल के युवाओं को एक लोकप्रिय टीम के रूप में प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूँ।

Tuesday, 19 June 2012

rpsc recruitment 2012

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) Ajmer 
Rajasthan public Service commission  [ RPSC ] is responsible to conduct written exam and recruit candidates for various department in Government of Rajasthan 

* Assistant Director :- 01 post    
Pay: Rs.15600-39100+GP Rs. 6600/-

Group Instructor/ Surveyor/Assistant Apprenticeship 
Advisor (Gr.-II) :- 30 posts
Pay:- Rs.9300-34800 + GP Rs.- 4200/-
* Vice Principal/ Suprintendent ITI :- 12 posts
Pay:- Rs.- 15600-39100 +GP Rs.-5400/-
* Evaluation Officer :- 07 posts
Pay:- Rs.-9300-34800+GP Rs.-4200/-


Closing Date 05- july -2012
for more information  please visit :- http://rpsc.rajasthan.gov.in/PDF_Reports_Files/Corri_(3)_R1-12_13_190612.pdf

ICICI Bank Recruitment 2012

CICI Bank Limited
HRMG, 6th Floor,
Trans Trade Center,
Near. Floral Deck Plaza,
SEEPZ, MIDC, Andheri (E),
Mumbai - 400 093
India.



ICICI Bank PO Recruitment for Batch Nov 2012 - Feb 2013
  • Online registration : 15 July  2012
  • Aptitude Test - July 2012,
  • GD/Interviews – September 2012. 
  • Two Batches will Join the course in Nov 2012 and Feb 2013,
  • Their is no fee for this Application.
  • Candidates have to register their profile online through ICICI Bank website.
  • Eligible applicants will later receive details about the selection through email/ sms 
Eligibilty Criteria, Selection Procedure,Application Procedure  please visit:-  https://www.icicicareers.com/icici_career/PO_FAQ.pdf 

Union Bank Recruitment 2012

Union Bank of India
A Govt. of India Undertaking
Central Office, Union Bank Bhavan 239 Vidhan Bhavan Marg Mumbai 400021
Website: www.unionbankofindia.co.in
Invites applications from valid IBPS score card holders for recruitment to fill in 1636 vacancies in the Clerical Cadre (Single Window Operator"A"/ Clerk) Includes the Special Recruitment Drive to fill up the backlog reserved vacancies for persons with disabilities. 

  • Post: Single Window Operator “A”/ Clerk
    • No of Posts: 1636 Posts
    • AGE (As on 01.08.2011): Minimum age : 20 years &  Maximum age : 28 years
  • Emoluments: Basic Pay Scale of Rs.8000 – Rs.19300+DA, HRA, CCA, Conveyance Allowance, Gratuity, Pension, LFC, Medical Aid, Reimbursement of Hospitalization & other expenses as also various facilities under Staff Welfare Schemes as per Bank’s Rules
Opening Date for making Online applications:- 19th June 2012
Last Date for payment of fees and Online submission of application:- 3rd July 2012
 

Railway Recruitment 2012


 Railway Recruitment Board (RRB) Technician        Recruitment 2012 




 
  • Commercial Apprentice – 317 jobs
  • Traffic Apprentice – 740 jobs
  • ECRC – 114 jobs
  • Goods Guard – 1768 jobs
  • Junior Accounts Assistant-cum-Typist – 791 jobs
  • Senior Clerk-cum-Typist – 441 jobs
  • Assistant Station Master – 2646 jobs
  • Traffic Assistant – 12 jobs
Age: Age limit is decided between 18 to 33 years as on 1/07/2012

Educational Qualification: There are different educational eligibility criteria for each post, so candidates may see full advertisement available at all RRB's website, link of this recruitment notice alsoavailable below this page. 

Fee: Only those candidates who are unreserved for belongs to general category need to pay non refundable application fee in form of DD or Indian Postal Order (IPO) for Rs. 60 only. 

How to Apply: Candidates first read full employment notice carefully, after satisifed that he/she is eligible and willing to sevre railway may download prescribed application form. Last date to submitapplication form complete in all respect is : 11/06/2012. Application who received late for incompleted will not be accepted or considered.
Last date:-11/06/12
Download Application Form from following website
http://rrcb.gov.in/rrbs.html


Allopathic Doctor (General Physician) Medical Officer Jobs at Forest Research Institute, Dehradun


Forest Research Institute, Dehradun offering jobs for following positions:
Allopathic Doctor (General Physician) Medical Officer- 03  Posts
Eligibility: Candidate should have
  • MBBS degree from a recognized Institution with permanent registration certificate from Medical Council of India/States.
  • Preference will be given to the candidates having experience in working as General Physician in any Govt./Semi Govt. Hospital.
Last Date: 5 July 2012

MP Police Recruitment 2012

MADHYA PRADESH PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD, BHOPAL
(MADHYA PRADESH VYAVSAYIK PAREEKSHA MANDAL)
“Chayan Bhawan”, Main Road No.1, Chinar Park (East), Bhopal – 462011



  •     Examination date:16 sept 2012 (sunday)
  •     Total Vacancy 402
  •     Subedar : 22 post in Non-technical Pay scale :-9300-34800/-A grade pay-3200
  •     S.I (district police force):-post 300 in Non-technical Pay scale:-9300-34800/-A grade pay-3600
  •     S.I (special branch):17 post in Non-technical Pay scale:-5200-20200/- grade pay-2800
  •     S.I (Q.D):01 post technical Pay sacle: 5200-20200/- grade pay-2800
  •     S.I (Radio): 07  post technical Pay sacle: 5200-20200/- grade pay-2800
  •     S.I (Finger Printing):07  post technical Pay sacle: 5200-20200/- grade pay-2800
  •     Platoon Commander: 44  post Non-technical Pay sacle: 5200-20200/- grade pay-2800
  •     S.I (Photo):04  post technical Pay sacle: 5200-20200/- grade pay-2800
 How to apply:-Apply online or before 18-07-2012'